ब्रेकिंग न्यूज

प्रदेश में शादी समारोह में बैण्ड व डीजे बजाने पर कोई रोक नहीं

शादी विवाह के लिए किसी प्रकार की अनुमति की आवश्यकता नहीं है,केवल स्थानीय पुलिस थाने में सूचित करना समुचित है


 लखनऊ।उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना  नवनीत सहगल ने लोक भवन में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर कोविड-19 के संबंध में भ्रामक खबरे फैलायी जा रही है। प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिदिन अधिकारिक जानकारी दी जा रही है। किसी भी सोशल मीडिया के पोस्ट पर यकीन करने से पहले इसकी सत्यता की पुष्टि अवश्य कर ले। प्रतिदिन कोविड-19 से संबधित अपडेट जारी किये जाते है। जो भी कोविड-19 संक्रमण संबंधी जानकारी होगी प्रदेशवासियों को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में शादी समारोह में बैण्ड व डीजे बजाने पर कोई रोक नहीं है। शादी विवाह के लिए किसी भी प्रकार की अनुमति की आवश्यकता नहीं है। केवल स्थानीय पुलिस थाने में सूचित करना समुचित है। इस समय सभी लोगों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। मास्क पहनें, हाथ धोते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग रखें तथा भीड़भाड़ से दूर रहें

कोई टिप्पणी नहीं