10 लाख 52 हजार रूपये,अवैध अंग्रेजी शराब बरामद
अमेठी में अवैध अपमिश्रित शराब की बिक्री के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 22 नवंबर को प्र0नि0 राजेश कुमार सिंह थाना जगदीशपुर मुखबिर की सूचना पर मिश्रौली हाइवे के पास एक भूसा लदी टाटा पिकअप को रोकने का प्रयास किया तो वह मुसाफिरखाना हाइवे रोड पर भागने लगा । उ0नि0 उमेश कुमार मिश्र चौकी प्रभारी वारिशगंज को आगे से घेराबंदी करने हेतु अवगत कराया । भूसा लदी पिकअप अनियंत्रित होकर ग्राम गुरुगंज के पास तेज कुमार यादव के बाग में पलट गई । जिसमें से 3 व्यक्ति निकलकर झाड़ियों की तरफ भागने में सफल रहे । मौके पर टाटा पिकअप यूपी 20 टी 1914 जो पलट गई थी, जिसमें से 1 पाकेट डायरी, पिकअप की आरसी, बीमा की छायाप्रति तथा भारी मात्रा में हरियाणा माडल की McDowells No.1 अवैध अंग्रेजी शराब 44 पेटी में 750 एमएल की 528 बोतल करीब 396 ली0, 56 पेटी में 375 एमएल की 1344 शीशी में 504 ली0, व 54 पेटी में 180 एमएल की शीशी में 2592 शीशी में 466 ली0 कुल 1366 ली0 अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई । पाकेट डायरी व आरसी से जसविन्दर सिंह, अमीरुद्दीन व 1 अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया । बरामद पिकअप के गाड़ी संख्या व चेसिस नं0 जांच करने पर फर्जी होना पाया । थाना जगदीशपुर पुलिस ने विधिक कार्यवाही की ।
कोई टिप्पणी नहीं