पीड़ित परिवार से अपर मुख्य सचिव (गृह) और पुलिस महानिदेशक ने की बातचीत हाथरस
लखनऊ । हाथरस में कथित रूप से सामूहिक बलात्कार पीड़िता के परिजनों से मिलने अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी शनिवार को हाथरस पहुंच गए हैं। अवनीश अवस्थी और डीजीपी एचसी अवस्थी पीड़ित परिवार से मुलाकात कर रहे हैं। घर में मौजूद परिवार वालों की बात सुन रहे हैं। दोनों अधिकारी परिवार की बातों को कागज पर लिख रहे हैं। परिवार अधिकारियों से सवाल कर रहा है जिसका अधिकारी जवाब दे रहे हैं। यह दोनों अधिकारी हाथरस से लौटकर पूरी घटना की रिपोर्ट प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देंगे।14 सितंबर को हाथरस जिले के चंदपा क्षेत्र में 19 वर्षीय एक दलित युवती से कथित रूप से बलात्कार किया गया था। वारदात के दौरान गला दबाए जाने से उसकी जबान भी कट गई थी। लड़की को पहले अलीगढ़ के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया था जहां गत मंगलवार को उसकी मौत हो गई। इस घटना के विरोध में देश में जगह-जगह प्रदर्शन हुए थे।बता दें कि मामले में गठित विशेष जांच दल ने पहली रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपी दी है और इस रिपोर्ट के बाद यूपी सरकार ने हाथरस के एसपी व चार अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। मुख्यमंत्री योगी द्वारा एसपी समेत चार पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।पीड़िता के परिवार के मुलाकात के बाद अवनीश अवस्थी ने कहा, ''हम लोग ने परिवार के एक एक सदस्य से बात की, उन्होंने कई सारी बातें की हैं. जिनका हम समाधान निकालेंगे. एसआईटी के अधिकारी आकर बात सुनेंगे, हर चीज का समाधान निकालेंगे. अभी पुलिस लाइन जा रहे हैं, वहां प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.पीड़िता की भाभी ने अधिकारियों से मुलाकात के बाद कहां कि हमारे सवालों के जवाब नहीं मिलेंगे तब तक कोई मांग मंजूर नहीं है. पीड़िता के भाई ने कहा कि हमने अधिकारियों के कहा कि शव की एक तस्वीर ही दिखा देते जिससे हम घर पर श्रद्धांजलि दे देते.लगातार कवरेज और विरोध के बाद हाथरस में मीडिया को पीड़ित परिवार से बात करने की इजाजत दी गई . मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूचना और गृह विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान ये निर्देश जारी किए. उन्होंने कहा कि हाथरस में मीडिया को जाने की इजाजत दे दी जाए.
कोई टिप्पणी नहीं