गांधी जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई
सुल्तानपुर । जनपद में गांधी जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई । गाँधी जयन्ती के अवसर पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा कलेक्ट्रेट भवन पर आज ध्वजारोहण करने के पश्चात राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र का अनावरण, माल्यार्पण प्रार्थना सभा एवं रामधुन तथा सर्वधर्म एवं गाँधी जी के जीवन संघर्ष, उनकी देश-सेवा, उनके जीवन मूल्यों पर प्रकाश निर्बलों का कल्याण सम्बन्धित अन्त्योदय की उनकी अवधारणा तथा भावनात्मक एकता और अखंडता के विषय में उनके विचारों पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी ( वित्त एवं राजस्व) उमाकांत त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी( प्रशासन ) हर्ष देव पांडे , मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे ।इससे पूर्व जिलाधिकारी द्वारा नगर स्थित महान विभूतियों पर माल्यार्पण किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं