जिला चिकित्सालय का किया आकस्मिक निरीक्षण डीएम ने
सुलतानपुर।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान पाया कि ओ0पी0डी0 पुनः संचालित हो गयी है, जिसका सत्यापन उन्होंने किया। उन्होंने पाया कि अधिकतर विभिन्न प्रकार के मरीजों की संख्या लाकडाउन के पूर्व स्तर तक आ गयी है। उन्होंने चिकित्सालय में आये मरीजों से भी वार्ता कर उनके उपचार एवं दवाओं की उपलब्धता सम्बन्धित विभिन्न जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित चिकित्सकों/अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी द्वारा जिला चिकित्सालय वैकल्पिक विद्युत व्यवस्थापन की जानकारी ली गयी। उन्होंने उसे हर समय मेनटेन रखने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिये। उन्होंने लाइट वाला जेनरेटर का निरीक्षण करने के पश्चात निर्देशित किया कि विद्युत आपूर्ति बाधित होने की दशा में लाइट के लिये जेनरेटर तत्काल संचालित किये जायें, ताकि जिला चिकित्सालय में मरीजों को कठिनाईयों का सामना न करना पड़े।
कोई टिप्पणी नहीं