मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन
अमेठी। मिशन शक्ति अभियान के क्रम में पुलिस कार्यालय सभागार गौरीगंज में आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में जिलाधिकारी अरुण कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने पुलिस हमारी मित्र कैसे प्रतियोगिता में प्रथम विजेता कु0 आस्था, शिवमहेश बालिका इण्टर कालेज गौरीगंज को प्रशस्ति पत्र व मोमेन्टो तथा रुपये 2100/- नकद पुरस्कार, द्वितीय विजेता अंकिता शुक्ला, डा0 प्रताप नारायण मिश्र इण्टर कालेज मोहनगंज को प्रशस्ति पत्र,मोमेन्टो व रुपये 1600/- नकद पुरस्कार तथा तृतीय विजेता अनुष्का त्रिवेदी, रामजानकी बाजपेयी बालिका इण्टर कालेज शिवरतनगंज को प्रशस्ति पत्र, व मोमेन्टो तथा रुपये 1100/- नकद पुरस्कार देकर सम्मानित एवं उत्साहवर्धन किया तथा उज्जवल भविष्य की कामना की गई । तदोपरान्त जनपद में यूपी-112 के पिंक पीआरवी व एंटी रोमियो स्क्वायड को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा0 अंकुर लाठर, अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज, क्षेत्राधिकारी संतोष सिंह, अर्पित कपूर, गुरमीत सिंह सिंह व अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं