भीषण सड़क हादसे में पति पत्नी की मौत
सुलतानपुर। जिले के धम्मौर थाना अंतर्गत बाइक और ब्रीजा कार टक्कर से पति पत्नी की मौत । बाइक का परचक्खे उड़ गए।राधेश्याम यादव सुत राम चन्द्र आयु 45वर्ष ग्राम पूरे जोरई मजरे लौहर पश्चिम थाना धंमौर निवासी बाइक UP 44 A J 3615 से पत्नी शिव कुमारी को लेकर अपने ननिहाल बैदौलिया से घर वापस जाते समय खोखीपुर तिराहा एन एच आई पर अनियंत्रित ब्रीजा कार UP 62BP 3235 लखनऊ की ओर से आ रही थी भीषण टक्कर मार दिया जिससे पति पत्नी दोनों का घटना स्थल पर मौत हो गई।परिजनों का रो रो का बुरा है गाँव मे सूचना मिलते ही कोहराम मच गया स्थानीय लोगो सूचना पुलिस को दी ।मौके पर भीड़ जमा होते देख पुलिस ने एम्बुलेंस बुला कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।एक पुत्र तीन पुत्री में नीलेश यादव 17 वर्ष संजू वर्ष 21 अंजू 25 वर्ष महिमा 15 के सिर से उठा माता पिता -साया ।
कोई टिप्पणी नहीं