ब्रेकिंग न्यूज

किसानों की चिंताए बढ़ीं,धान के खेतों में हल्दिया रोग लगना हुआ शुरू


सुलतानपुर। किसानों की चिंताएं बढ़ी, धान के खेतों में हल्दिया (कठुआ) रोग लगना शुरू हो गया है। कुड़वार विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत भण्ड़रा,सोहगौली(पूरे धरमंगल),प्रतापपुर,भगवानपुर, भदहरा कुड़वार समेत कई जगहों पर रोग लगने की जानकारी मिल रही है।जून के दूसरे सप्ताह से शुरू हुई बारिश से प्रवासी मजदूरों, किसानों ने कड़ी मेहनत करते हुए अच्छी बरसात होने की संभावना देखते हुए धान की खेती की है। बारिश ने किसानों का साथ भी दिया है,पैदावार भी अच्छी होने की संभावना थी लेकिन पिछले साल की तरह इस साल भी हल्दिया (कठुआ) रोग शुरू होने से अन्नदाता कहे जाने वाले किसान भाइयों के माथे पर एक बार फिर चिंता की लकीरें देखीं जा रहीं हैं। किसानों की उम्मीदों पर पानी पिरता दिखाई दे रहा है। भण्ड़रा परशुरामपुर के पूरे कालू पाठक गांव निवासी किसान आनन्द प्रकाश मिश्रा बताते हैं पिछले साल करीब पांच एकड़ धान की खेती किया था लेकिन कड़ुआ रोग लगने से बहुत नुकसान हुआ था। सप्ताह पहले हुई बारिश से अगेती धान की फसलों में हल्दिया रोग कहीं-कहीं लगना शुरू हो रहा है जिससे पैदावार में काफी कमी होने के आसार हैं।सोहगौली पूरे धरमंगल निवासी किसान राम हेत मिश्रा (कल्लू)का कहना है कि लगभग एक एकड़ में अगेती धान की खेती किया हूं धान पकने को है लेकिन हल्दिया कठुआ रोग लगने से काफी नुकसान होने का डर सता रहा है। इस संदर्भ में कुड़वार उप कृषि अधिकारी इन्द्र जीत वर्मा से बात किया तो उन्होंने बताया कि यह बीज जनित रोग है। इसके नियंत्रण के लिए हेब्जाजोना कोल की 2ग्राम प्रति लीटर से छिड़काव करने पर नियंत्रण किया जा सकता है। इस रोग के रोकथाम के लिए किसान भाइयों को नर्सरी (बेरन) डालते समय दवा का प्रयोग किया जाता है तो इसका प्रकोप नहीं होता है।

कोई टिप्पणी नहीं