ब्रेकिंग न्यूज

हाई मास्क लाइट ठीक कराने की मांग की लोगों ने


सुलतानपुर। कस्बे मे प्रकाश व्यवस्था के लिए विधायक निधि से लगी हाई मास्क लाइट शो पीस बनी खड़ी है जिससे लोगों को अंधेरे आना जाना पड़ रहा है। कुड़वार कस्बे में जामा मस्जिद और पंच रास्ता के पास इसौली विधायक अबरार अहमद के सौजन्य से हाई मास्क लाइट लगाई गई है। घटिया हाई मास्क लाइट होने के कारण लगने के कुछ दिन बाद ही खराब हो गई। लाइट ना जलने से जहां नमाज पढ़ने के लिए रात के अंधेरे में लोगों को आना जाना पड़ता है वही पंचरास्ते पर लगी लाइट न जलने से लोगों को भारी दिक्कत हो रही है। क्षेत्रीय लोगों ने विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों से लाइट को ठीक कराने की आवाज उठाई है।

कोई टिप्पणी नहीं