ब्रेकिंग न्यूज

महिलाएं/बेटियाँ अपराध को नियंत्रण करने हेतु करें डटकर मुकाबला- डीएम


महिलाओं के साथ अपराध होने पर पुलिस करेगी तत्काल विधिक कार्यवाही-पुलिस अधीक्षक

सुलतानपुर।मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं महिलाओं को जागरूक करने, उनकी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बी बनाने के लिये आज लंभुआ में पुलिस विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि/ जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि महिला व बच्चों पर हो रहे अपराध पर हमारे देश में अलग से कानून बनाया गया है और उस पर तत्परता के साथ कार्यवाही भी हो रही है, इसके लिए पूरे जनपद में विभिन्न स्थानों पर महिलाओं को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को जागरूक करना आवश्यक है, जब वह जागरूक रहेंगी तो अपनी सुरक्षा स्वयं करने में सक्षम रहेंगी। घर की महिलाएं अगर खुशहाल रहेंगी तो घर में खुशहाली आएगी। डीएम ने कहा कि अपराध को हम न छुपाएं और न ही चुप बैठे, बल्कि डटकर मुकाबला करें, जिससे अपराधियों को दंड दिलाया जा सके। इस अभियान के अंतर्गत पुलिस इंद्रधनुष कार्यक्रम चला रही है, इसके अंतर्गत अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीना ने अपने सम्बोधन में कहा कि महिला सुरक्षा पर पुलिस हमेशा तत्पर है, किसी भी प्रकार का अपराध होने पर पुलिस तत्काल विधिक कार्यवाही करेगी। हम कोशिश करेंगे कि किसी भी महिला या बालिका के साथ कोई अपराध ना हो पर आपको यह आश्वासन जरूर दे रहा हूं कि महिलाओं के ऊपर हो रहे अपराध पर कड़ी कार्रवाई करूंगा। उन्होंने कहा कि हमेशा समाज या राष्ट्र बनाएं की ऐसा अपराध ही ना हो। बालिकाओं एवं महिलाओं के साथ हुए अपराधों के मामलों में पैरवी करके शीघ्र अपराधियों को सजा दिलाई जाएगी।कार्यक्रम का संचालन आशा बहू एवं पैरा लीगल वालंटियर श्रद्धांजलि झा ने किया।     इस अवसर पर  एसडीएम लम्भुआ रामअवतार, सीओ लाल चंद्र चौधरी, खंड विकास अधिकारी रवि पाण्डेय, कोतवाल राजेश कुमार सिंह, महिला थाना प्रभारी मीरा कुशवाहा समेत काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं।

कोई टिप्पणी नहीं