चार बच्चों की मौत एक ही परिवार के
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ललितपुर जनपद से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई पानी से भरी खदान में खेलते समय एक ही परिवार के चार बच्चे अचानक गिर गए जिससे उनकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने पहुंच कर पानी से चारों बच्चों को खदान से बाहर निकाला। ग्रामीणों की सूचना पर उपजिलाधिकारी तालबेहट और क्षेत्राधिकारी तालबेहट प्रशासनिक और पुलिस अमला के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सभी बच्चों को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालबेहट भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मासूम बच्चों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया तो गांव में मातम छा गया। पुलिस ने सभी बच्चों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवा दिया है।घटना थाना पूराकला क्षेत्र के ग्राम झांवर के मजरा मालेरा की है। ग्राम झाबर के मजरा मातेरा निवासी संतोष प्रजापति के पुत्र अरविंद (8), नरेंद्र (7) तथा सन्तोष के भाई मुकुन्दी प्रजापति के पुत्र रविन्द्र (14) तथा ब्रजेन्द्र (12) दोपहर करीब 3 बजे गांव के पास बने पोंड में खेलते खेलते जानवरों को देखने गए थे। चारों बच्चे जब काफी देर तक घर नहीं पहुंचे। तो परिजनों ने उनकी खोजबीन की। उन्हें खदान के पास चारों बच्चों की चप्पलें व कपड़े मिले। गांव वालों ने पानी में उनकी खोजबीन की, तो चारों बच्चे उसी में डूबे मिले। उन्हें निकाल कर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतक बच्चों के परिजनों और गांव वालों में कोहराम मचा हुआ था। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उक्त घटना पर शोक व्यक्त किया और जिला प्रशासन के अधिकारियों को पीड़ित परिवार को अनुमन्य आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं