नवनियुक्त प्रबंधक ने किया प्रतिमाओं पर माल्यर्पण
सुलतानपुर। सिविल लाइंस स्थित राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गांधी जी एवं शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर महाविद्यालय के नव नियुक्त प्रबंधक सुरेन्द्रनाथ सिंह ने गांधी जी ,एवं शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन किया। उन्होंने महाविद्यालय और एमजीएस प्रांगण में स्थापित स्वर्गीय बेचू सिंह, स्वर्गीय राम सहाय सिंह, स्वर्गीय धनंजय सिंह की प्रतिमाओं पर भी माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इसके पूर्व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम पी सिंह विशेन ने महाविद्यालय में ध्वजारोहण किया, साथ हीं उन्होंने जिलाधिकारी द्वारा प्रेषित गांधी जी की जयंती पर राष्ट्र के प्रति नागरिक कर्तव्यों की शपथ महाविद्यालय के प्रध्यापको एवं कर्मचारियों को दिलवाई।
इस अवसर पर गांधी जी एवं शास्त्री जी को पुष्पार्पण करने वालों में महाविद्यालय की चीफ प्रॉक्टर डॉ निशा सिंह, डॉ धीरेन्द्र कुमार, डॉ शैलेंद्र सिंह, इंद्रमणि कुमार, डॉ रंजना पटेल, डॉ अभय सिंह, महमूद आलम, डॉ अखिलेश सिंह, डॉ प्रभात श्रीवास्तव, डॉ भारती सिंह, डॉ विभा सिंह, डॉ सोनल सिंह , डॉ मंजू ठाकुर, डॉ नीतू सिंह, सत्य आलोक वर्मा, प्रकाश श्रीवास्तव, डॉ शशांक सिंह, शांतिलता कुमारी, डॉ सीमा सिंह, डॉ विवेक सिंह, डॉ शिशिर श्रीवास्तव, प्रीति प्रकाश प्रीति सिंह, डॉ रमाकांत तिवारी, डॉ सन्तोष अंश, डॉ अमित तिवारी, डॉ आलोक पांडेय, सुनील त्रिपाठी, डॉ राजेश सिंह डॉ शालिनी सिंह, प्रीतिं सिंह, सरस् सिंह, सन्तोष चौरसिया, शिल्पी सिंह, सरोज यादव, राहुल , रवींद्र सिंह, दिलीप सिंह, शिव कुमार सिंह, विनय सिंह, विजय सिंह, अजीत सिंह, शशांक सिंह, संदीप सिंह, रीमा सिंह, आनंद सिंह, प्रमोद श्रीवास्तव, रणवीर सिंह, जग प्रताप सिंह,मनोज सिंह, सतेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, ओम प्रकाश सिंह, दीपक यादव,रमेश सिंह, रामलाल, विष्णु पाल, रोहित अमित सिंह, अशोक सिंह, सुमित यादव, राजेश शर्मा, संजय कुमारआदि समिल्लित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं