ब्रेकिंग न्यूज

पुलिस के शिकंजे में आया शेर, लहराया था अशलहा


सुलतानपुर।व्हाट्सअप पर वायरल हो रहे वीडियो के सम्बन्ध में सक्रिय पुलिस ने शेर सिंह व दो अन्य को गिरफ्तार किया है।मालूम हो कि थाना क्षेत्र गोशाईंगज अन्तर्गत हयातनगर में बदरुल निशा पत्नी मुख्तार के जमीनी विवाद में शेर सिंह यादव पुत्र रामअजोर द्वारा बदरुल निशा का टीन सेड गिरा दिया  व अपना लाईसेंसी रिवाल्वर लहराया । जिसमें पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर तत्काल कार्यवाही करते हुये 1.शेर सिंह यादव पुत्र रामअजोर 2.अरविन्द कुमार पुत्र शिवशंकर 3.संजय पुत्र राजबहादुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। व वादिनी बदरुल निशा की लिखित तहरीर के आधार पर अपराध पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।मालूम हो कि आज दोपहर  शेर सिंह उर्फ सेरई यादव द्वारा असलहे का हुआ था खुला प्रर्दशन।थाना गोशाईगंज  के हयात नगर गांव में लहराया था लाइसेंसी अशलहा।

शेर सिंह नही हैं सपा कार्यकर्ता:-सपा जिला महासचिव

 व्हाट्सएप ग्रुप पर शेर सिंह यादव द्वारा असलहा हाथ में लेने वाली वीडियो वायरल होने पर कुछ लोगों ने शेर सिंह को समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता बताया है । लेकिन त्वरित बयान जारी करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव सलाउद्दीन अहमद ने कहा कि शेर सिंह यादव समाजवादी पार्टी में नहीं है ।उन्होंने काफी पहले समाजवादी छोड़ दी थी।वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि विधानसभा चुनाव में भाजपा का झंडा लेकर शेर सिंह यादव ने काफी प्रचार किया था और पार्टी को गोसाईगंज क्षेत्र में बढ़त भी मिली थी । हालांकि भाजपा व कांग्रेस के कई नेता बयान देने से बच रहे हैं। फिलहाल दलबदलू शेर सिंह ने दबंगई दिखाते हुए कई पार्टियों के माथे पर शिकन ला दी है ।अब हर कोई उनसे कन्नी काटने का प्रयास कर रहा है। 

कौन हैं दबंग शेर सिंह

बताते चलें कि शेर सिंह कारगिल में शहीद हुए मान सिंह यादव के भाई हैं । जिनकी इसी तरह की हरकतों के चलते उनके परिजनों ने भी इनसे किनारा कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं