पुलिस के शिकंजे में आया शेर, लहराया था अशलहा
शेर सिंह नही हैं सपा कार्यकर्ता:-सपा जिला महासचिव
व्हाट्सएप ग्रुप पर शेर सिंह यादव द्वारा असलहा हाथ में लेने वाली वीडियो वायरल होने पर कुछ लोगों ने शेर सिंह को समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता बताया है । लेकिन त्वरित बयान जारी करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव सलाउद्दीन अहमद ने कहा कि शेर सिंह यादव समाजवादी पार्टी में नहीं है ।उन्होंने काफी पहले समाजवादी छोड़ दी थी।वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि विधानसभा चुनाव में भाजपा का झंडा लेकर शेर सिंह यादव ने काफी प्रचार किया था और पार्टी को गोसाईगंज क्षेत्र में बढ़त भी मिली थी । हालांकि भाजपा व कांग्रेस के कई नेता बयान देने से बच रहे हैं। फिलहाल दलबदलू शेर सिंह ने दबंगई दिखाते हुए कई पार्टियों के माथे पर शिकन ला दी है ।अब हर कोई उनसे कन्नी काटने का प्रयास कर रहा है।
कौन हैं दबंग शेर सिंह
बताते चलें कि शेर सिंह कारगिल में शहीद हुए मान सिंह यादव के भाई हैं । जिनकी इसी तरह की हरकतों के चलते उनके परिजनों ने भी इनसे किनारा कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं