तीन बहनों पर फेंका तेजाब एक का चेहरा झुलसा
लखनऊ । उत्तर प्रदेेश के गोंडा जनपद में परसपुर क्षेत्र के पसका गांव मे निवासी दलित गोरई की तीन बेटियों पर सोते समय तेजाब फेंक दिए जाने का मामला सामने आया आया है।घटना सोमवार देर रात की है। वारदात उस समय हुई जब तीनों घर में सोईं थी। वारदात में बड़ी बहन का चेहरा झुलस गया। जबकि दो बहनों पर भी एसिड के छींटे पड़े हैं। वारदात को किसने अंजाम दिया इस बारे में अभी पता नहीं चल पाया है। तीनों बहनों को अस्पताल में एडमिट कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रह रही है।पीड़ित लड़कियों के पिता गोरई ने बताया कि घटना सोमवार रात की है। 18, 13 और 9 साल की हमारी तीनों बेटियां छत पर सो रही थीं। उसी समय उन पर एसिड फेंका गया। एसिड की जलन से बड़ी बेटी जोर से चिल्लाई। वह तुरंत सीढ़ी से नीचे की तरफ भागी। तीनों बहनें एक साथ सो रहीं थीं। मैं भी सो रहा था इसलिए देख नहीं पाया कि किसने फेंका है और कहां से फेंका है।फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि तीनों बहनों के बयान लिए जाएंगे। गांव में भी पूछताछ की गई है। अभी आरोपियों के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है।

कोई टिप्पणी नहीं