गुस्साया हाथी पर काबू पाया वन विभाग की टीम ने 24 घंटे बाद
सुलतानपुर।स्थानीय जनपद के वन विभाग व मथुरा से आई वन विभाग की स्पेशल टीम ने कल सुबह से गुस्साये हाथी को कड़ी मशक्कत के बाद आज दोपहर करीब बारह बजे इंजेक्शन लगाने के बाद काबू में किया।कुड़वार थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रतापपुर ग्रामसभा के पूरे कुंजल तिवारी (सरपतहिया) गांव के पास कल सुबह हाथी पीलवान असलम को अपनी पीठ से उठाकर नीचे जमीन पर पटकने के बाद से बिगड़ गया था। जिसे पकड़ने के लिए हाथी के मालिक राम चन्द्र यादव ने अपने अन्य पीलवानों को लगाकर लगातार शान्त करने व काबू करने के लिए निरंतर कल से पूरे दिन रात प्रयास करते रहे। लेकिन कामयाबी नहीं मिलने पर मौके पर मौजूद वन विभाग की टीम ने मोर्चा संभाला और मथुरा से स्पेशल टीम को बुलाकर उनकी मदद लेते हुए संयुक्त टीम बनाकर गुस्साए हाथी को इंजेक्शन लगा कर 24 घंटे के बाद काबू में किया।
वनाधिकारी रेंजर अभिजीत मिश्रा ने बताया कि हाथी जब तक पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाता तब तक उसे यहीं पर वन कर्मियों के देखरेख में रहेगा।आगे कार्यवाही के संदर्भ में कहा कि हाथी स्वामी के अभिलेख देखे जा रहे हैं पूरी तरह से जांचोपरांत होने पर दोषी सिद्ध होने पर विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी। सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर कुड़वार पुलिस मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं