ब्रेकिंग न्यूज

17 अक्टूबर से अप्रैल 2021 तक मिशन शक्ति अभियान होगा संचालित


 लखनऊ। अपर मुख्य सचिव महिला कल्याण एवं बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार  एस. राधा चौहान  ने  प्रदेश में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिये विशेष अभियान ‘मिशन शक्ति’ के सफल क्रियान्वयन के संबंध में समस्त जिला प्रोबेशन अधिकारी, महिला कल्याण एवं समस्त जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास एवं पुष्टाहार को निर्देश दिए है। उन्होंने बताया  कि सरकार द्वारा महिलाओं तथा बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के संदर्भ में एक व्यापक कार्ययोजना बनाई गई है और इस कार्ययोजना के अंर्तगत शारदीय नवरात्र से वासंतिक नवरात्र के मध्य (17 अक्टूबर 2020 से अप्रैल 2021 तक, 180 दिन) ‘मिशन शक्ति’ अभियान संचालित किया जाएगा। इसके अंर्तगत प्रत्येक माह एक सप्ताह के विशिष्ट कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगें।श्रीमती चौहान ने बताया कि  मिशन का उद्देश्य महिलाओं तथा बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाना, उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराना, जन-जागरूकता पैदा करना, आत्म सुरक्षा की कला विकसित करने के लिए महिलाओं तथा बच्चों को प्रशिक्षित करना तथा उनके प्रति हिंसा/अपराध करने वालों की पहचान उजागर करना होगा। मिशन के अंतर्गत प्रदेश के 24 करोड़ जन-सामान्य तक पहुंचकर उन्हें महिलाओं तथा बच्चों से संबंधित मुद्दों पर जागरूक किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि मिशन को सांकेतिक रूप में आयोजित ना करके सतत् मिशन के रूप में आगामी 6 माह तक नियमित रूप से आयोजित किया जाएगा। संचालित मिशन अभियान के दौरान विभिन्न विभाग अपनी पृथक कार्ययोजना के अनुसार इसका संचालन करेंगें तथा अन्य सभी विभागों के साथ समन्वय स्थपित कर कार्य सुनिश्चित करेंगे।श्रीमती एस. राधा चैहान ने बताया कि ‘मिशन शक्ति’ के अंतर्गत महिला कल्याण तथा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा सम्मिलित रूप से भागीदारी की जायेगी। इस क्रम में नियमित अंतराल में  विभिन्न चरणों में ‘थीम वार’ साप्ताहिक कार्यक्रम चलाए जायेंगे। उन्होंने बताया कि 17 से 25 अक्टूबर 2020 का थीम (विषय) महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान तथा स्वावलंबन, 14 से 20 नवम्बर 2020 का थीम (विषय) बाल व महिला अधिकार तथा मानसिक स्वास्थ्य व मनोसामाजिक परामर्श, 10 से 16 दिसम्बर 2020 का थीम महिलाओं तथा बच्चों की तस्करी तथा बलपूर्वक भिक्षावृति, बाल-श्रम, 24 से 30 जनवरी 2020 का थीम-कन्या भ्रूण हत्या, 14 फरवरी से 20 फरवरी  का थीम (विषय) यौन अपराध, किशोरावस्था में किशोर-किशोरियों को समर्थन, 08 से 15 मार्च का थीम- घरेलू हिंसा तथा सुरक्षित यात्रा, 13 से 22 अप्रैल का थीम बाल विवाह है।

कोई टिप्पणी नहीं