दुर्गा पूजा- कोलकाता का एक पंडाल चर्चा में
कोलकाता। दुर्गा पूजा के आयोजन की तैयारी शुरू हो गई है. कोरोना महामारी के चलते इसबार आयोजन हर बार की तरह भव्य नहीं होगा. इसी बीच कोलकाता का एक पंडाल चर्चा में है. दरअसल, एक पंडाल ने पुरानी परंपरा को बदलते हुए अनोखी पहल दिखाई है. पंडाल में इस बार देवी की जगह महिला मजदूर की प्रतिमा लगाई गई है. यह प्रतिमा लॉकडाउन में महिला मजदूरों के संघर्ष के प्रति सम्मान को दिखाएगी. बेहाला के बरीशा दुर्गा पूजा कमेटी ने पंडाल दुर्गा की प्रतिमा की जगह प्रवासी मजदूरों की पूजा करने और उनके संघर्ष को दिखाने का फैसला किया है. ये महिलाएं लॉकडाउन में अपने बच्चों को गोद में लेकर हजारों किलोमीटर पैदल चलती रहीं है.कमेटी ने इसबार ना सिर्फ दुर्गा बल्कि सरस्वती और लक्ष्मी की मूर्तियों की जगह भी प्रवासी मजदूरों की मूर्ति तैयार करने का फैसला किया है. पंडाल में प्रवासी मजदूरों की बेटियों के रूप में देवियों की सांकेतिक मूर्तियां स्थापित की जाएंगी. इनमें एक मूर्ति के साथ लक्ष्मी का वाहन उल्लू और दूसरी मूर्ति के साथ सरस्वती के वाहन हंस के साथ लगाई जाएगी.इस प्रतिमा को मूर्तिकार रिंटू पाल ने बनाया है.
कोई टिप्पणी नहीं