ब्रेकिंग न्यूज

कोविड केस पर कंट्रोल करना पहली प्राथमिकता:-नवागत डीएम


रिपोर्ट -योगेश यादव

सुल्तानपुर। नवागत जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने पत्रकार वार्ता में कहा कि उनकी प्राथमिकता कोविड-19 पर कंट्रोल पाना है । उन्होंने कहा जनपद सुलतानपुर में इस समय औसतन 40 केस प्रतिदिन आ रहे हैं । जिसको लेकर अधिकारियों के साथ वह मीटिंग करेंगे ।नगर के राम नरेश त्रिपाठी सभागार में उन्होंने आम जनता को आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार की विकास कार्यों को लेकर कोई कोताही नहीं बरती जाएगी । अच्छे में बेहतर रिजल्ट देने की कोशिश होगी । डीएम श्री गुप्ता ने  दोहराया कि अभी वह कोई वादा नहीं कर रहे हैं लेकिन आने वाले समय में विकास का खाका मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि वह जल्दी ही कोविड केयर सेंटर का दौरा करेंगे ।पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने जोड़ा की गौशाला की बेहतरी के लिए भी ठोस उपाय किए जाएंगे ।जिलाधिकारी श्री गुप्ता ने कहा कि गौशाला की व्यवस्था को देखने के लिए देखा जाएगा कि कहीं ऐसा तो नहीं है कि किसी कर्मचारी दिक्कत आ रही हो और वह ऊपर तक अपनी बात पहुंचा नहीं पा रहा है ,यह देखने की बात है।नवागत जिलाधिकारी श्री गुप्ता ने सभी पत्रकारों का परिचय जाना और उन्होंने सभागार में मौजूद पत्रकारों से कहा कि वह(पत्रकार) प्रशासनिक व्यवस्था से अलग नहीं है ।बिना आपके सहयोग से जिले के विकास की सच्चाई को परखना मुश्किल है ।उन्होंने पत्रकारों की समस्याओं को दूर करने के लिए भी कहा और आश्वस्त किया कि उनसे मिलने आने वाले किसी भी पत्रकार को इंतजार नही करना पड़ेगा।वहीं  सीडीओ अतुल वत्स ने अपने संबोधन में कहा कि टीम वर्क के साथ जनपद में कार्य किया जा रहा है ।कोविड-19 में व्यस्तता रही जिस कारण आप सब से परिचय नही हो पाया।श्री वत्स ने कहा गो- आश्रय केंद्र का और सुधार होगा ।शासन द्वारा योजनाओं को भी मूर्त रूप देने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी ।उन्होंने अंत में कहा कि कोई भी विकास कार्य बिना टीम वर्क  के अधूरा है ।जनपद सुल्तानपुर का प्रशासन बेहतर तालमेल के साथ करता रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं