ब्रेकिंग न्यूज

साइकिल यात्रा के माध्यम से लोगों को जल और पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूक किया युवाओं ने


सुलतानपुर। कुड़वार बाजार और आसपास के युवाओं ने साइकिल यात्रा के माध्यम से लोगों को जल और पर्यावरण संरक्षण; के बारे में जागरूक करते हुए बीपी इंटर कॉलेज चौराहे पर शनिदेव मंदिर के पास एक गोष्ठी कर जल और पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का आह्वान किया।जन जागरूकता साइकिल यात्रा  प्रज्ञा एकेडमी स्कूल के प्रबंधक व संचालक क्रमश: दयाराम अग्रहरि आशीष अग्रहरि  डाक्टर बालमुकुंद मौर्य की अगुवाई में वंदे मातरम करते जल बचाओ और वृक्ष लगाओ पर्यावरण शुद्ध बनाओ आदि नारा लगाकर लोगों को जागरुक किया ।

बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंधक अरविंद कुमार मेहता ने साइकलिंग पर प्रकाश डालते हुए कहा कि साइकिल चलाने से  कई फायदे हैं ईंधन की बचत  के साथ स्वास्थ्य बढ़िया रहता है। अखिल विश्व गायत्री परिवार की टीम ने कहा कि वृक्षारोपण अभियान के 35 वें दिन कार्यक्रम संतोषजनक रहा। अंत में 21 छायादार और फलदार पेड़ वितरित किए गए तथा शनि देव मंदिर पर वृक्षारोपण हुआ। इस मौके पर सत्य नारायण पांडे , नरेन्द्र मौर्य,सरजू प्रसाद वानप्रस्थी, प्रेमप्रकाश, ओमप्रकाश, अभिषेक, अंसारी मास्टर, वीरेन्द्र जायसवाल, विकास, रामदयाल, राजा, शिवकुमार, और सैकड़ों लोग मौजूद रहे।




कोई टिप्पणी नहीं