सैनिटाइजर पानी व साबुन न रखने वाले दुकानदारों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही
अमेठी।अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में कोरोना मरीजों की लगातार बढती संख्या के दृष्टिगत जिलाधिकारी अरुण कुमार के निर्देश पर समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, प्रभारी निरीक्षक एवं थानाध्यक्षों द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 के संक्रमण को रोकने हेतु निर्गत गाइडलाइन का शत-प्रतिशत अनुपालन कराया जाएगा। अभियान के दौरान समस्त सार्वजनिक स्थलों, बाजारों आदि पर मास्क का प्रयोग न करने व सामाजिक दूरी का पालन न करने वाले व्यक्तियों, अकारण समूह बनाकर खड़े रहने, इधर उधर घूमने वालों के विरुद्ध तथा मास्क, सैनिटाइजर, पानी व साबुन आदि न रखने वाले दुकानदारों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जाएगी साथ ही उन्होंने बताया कि उप जिला मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी प्रतिदिन कम से कम 2 घंटे अभियान चलाएंगे तथा उक्त स्थल की फोटोग्राफ सहित कार्यवाही से भी अवगत कराएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं