ब्रेकिंग न्यूज

पीएम मोदी ने कहा कि देश के जवान सीमा की रक्षा के लिए तैनात हैं और पूरा देश जवानों के साथ खड़ा है


नई दिल्ली ।आज से संसद का मानसून सत्र शुरू हो गया है. इस दौरान चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद के बीच पीएम मोदी ने कहा कि देश के जवान सीमा की रक्षा के लिए तैनात हैं और पूरा देश जवानों के साथ खड़ा है. कोरोना को लेकर मोदी ने कहा कि जबतक कोई दवाई नहीं आ जाती, तबतक ढिलाई ना बरतें..संसद का मानसून सत्र शुरू होने से पहले मीडिया को दिये अपने बयान में मोदी ने लद्दाख में चीन के साथ चल रहे सीमा गतिरोध के स्पष्ट संदर्भ में कहा कि भातीय सैनिक कठिन पहाड़ी इलाकों में बहादुरी के साथ अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि संसद में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी, जितनी चर्चा होगी, उतना ही अच्छा है। उन्होंने कहा, मुझे विश्वास है कि सभी सांसद सामूहिक रूप से कई विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे। 


कोई टिप्पणी नहीं