शाहगंज पुलिस चौकी का आकस्मिक निरीक्षण कर चौकी इंचार्ज को दिये कई आवश्यक दिशा निर्देश डीएम ने


सुलतानपुर। जिलाधिकार रवीश गुप्ता ने शाहगंज पुलिस चौकी का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने चौकी इंचार्ज से स्टाफ की उपलब्धता, विभिन्न अभिलेखों/पंजिकाओं का निरीक्षण/सत्यापन किया। उन्होंने कहा कि जो  व्यक्ति पुलिस चौकी में अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं उनसे पुलिस कर्मी शालीनता पूर्वक व्यवहार करें और उनकी समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किये जायें।               जिलाधिकारी ने शाहगंज पुलिस चौकी में साफ-सफाई तथा अभिलेखों के रख-रखाव के साथ ही साथ आने वाले आगन्तुकों को बैठने तथा उनकी समस्याओं को गम्भीरता पूर्वक सुनकर त्वरित निस्तारण करने का निर्देश चौकी इंचार्ज को दिया। उन्होंने चौकी इंचार्ज से जानकारी ली कि इस चौकी के अन्तर्गत कौन-कौन से मुहल्ले आते हैं अपने क्षेत्रान्तर्गत ऐसा कार्य करें कि कोई भी अराजक तत्व किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न कराने की हिम्मत न जुटा सके। 

Post Comment

कोई टिप्पणी नहीं