डीएम व एसपी ने थाना समाधान दिवस में सुनी शिकायतें
अमेठी।शासन के निर्देश पर जन शिकायतों के त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु थाना समाधान दिवस का आयोजन जनपद के सभी थानों में किया गया। जिलाधिकारी अरुण कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने थाना गौरीगंज में पहुंचकर जन शिकायतें सुनी तथा निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। थाना दिवस में 7 शिकायतकर्ताओं ने अपनी शिकायत दर्ज कराई। जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में हीलाहवाली करने पर संबंधित अधिकारी/कर्मचारी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि थाना स्तर पर अधिकांश शिकायतों का निस्तारण किया जाना चाहिए जहां तक संभव हो सके समझौते के आधार पर आपसी विवाद निपटाए जाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि मामूली विवाद होने के बाद पीड़ित सीधे थाना स्तर पर ही शिकायत लेकर पहुंचता है, लिहाजा यहीं पर दोनों पक्षों को बुलाकर मामले का निस्तारण किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि थाने में शिकायत लेकर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की बात सुना जाए। थाना समाधान दिवस के अवसर पर थानाध्यक्ष गौरीगंज सहित कानूनगो व लेखपाल मौजूद रहे
कोई टिप्पणी नहीं