उद्योग व्यापार मंच ने किया रंजीत सिंह व बलदेव सिंह को सम्मानित
सुलतानपुर । काउन्सिल आफॅ उद्योग व्यापार मंच का एक भव्य अभिनन्दन समारोह सुमंगलं पैलेस में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम का संयोजन सुरेश कुमार सोनी व अध्यक्षता अशोक कुमार कसौधन ने किया । कार्यक्रम का कुशल संचालन जिला महामंत्री कुलदीप गुप्ता ने किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी पी गुप्ता व विशिष्ट अतिथि सासंद मेनका संजय गांधी के प्रतिनिधि रंजीत सिंह और जिला सुरक्षा संगठन के अध्यक्ष सरदार बलदेव सिंह रहे। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी पी गुप्ता के नेतृत्व में रंजीत सिंह व सरदार बलदेव सिंह को शाल ओढ़ाने के बाद अभिनन्दन पत्र सौंपा कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद प्रतिनिधि रंजीत सिंह ने वादा कि उद्योग व्यापार मंच के किसी भी व्यापारी को किसी भी प्रकार की समस्या हो तो निस्संकोच उनसे सम्पर्क कर सकता है । उसकी हर समस्या का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा। किसी भी व्यापारी का किसी भी प्रकार से शोषण व उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।इस अवसर पर में जिला सुरक्षा संगठन के अध्यक्ष व जिले के वरिष्ठ व्यापारी सरदार बलदेव सिंह ने काउन्सिल आफॅ उद्योग व्यापार मंच के कार्य पद्धति से प्रभावित हो कर जिला संरक्षक का पद ग्रहण करना स्वीकार किया । उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी पी गुप्ता ने जिले व्यापारियों के हित के लिए एक सशक्त संगठन को स्थापित किया है जिसमे वे एक दम नये चेहरों को पदाधिकारी बना कर व उनका मार्गदर्शन कर व्यापारी समाज के हित के लिए संघर्ष करने के लिए तैयार कर रहे हैं। उनका यह ऐतिहासिक कार्य आने वाले समय में एक मील का पत्थर साबित होगा। इसी कड़ी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी पी गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि हम किसी पुराने व्यापारी नेता को अपने संगठन में अभी फिलहाल कोई पद नही देंगें बल्कि व्यापारी समाज के नये और उर्जावान व्यक्ति की पहचान कर उसे प्राथमिकता के आधार पर दायित्व सौंपेंगे। संगठन को मजबूत करने की दिशा में हम पूरे देश में प्रथम बार एक नये प्रयोग के साथ आगे बढ़ रहे हैं जिसमें हमें भारी सफलता मिल रही है । पूरे नगर को एरिया वाइज बांट कर वहाँ क्षेत्र अध्यक्ष की नियुक्ति की जा रही है। कई क्षेत्रों में संगठन खड़ा कर दिया गया है। अगले माह तक नगर के सभी इलाकों में हमारे संगठन के क्षेत्र अध्यक्ष बन जायेंगे।इस अवसर पर संगठन के युवा टीम को मजबूत करने के उद्देश्य से कार्यकारी युवा जिला अध्यक्ष का दायित्व तेज तर्रार युवा व्यापारी रवि सोनी काजल ड्रेसेज को सौंपा गया। संगठन का भी विस्तार करते हुए मोहम्मद सउद को जिला संगठनमंत्री, राजेन्द्र जायसवाल को जिला जन सम्पर्क सचिव, अश्विनी कुमार वर्मा श्रृंगार वाटिका को बाटा गली एरिया का क्षेत्र अध्यक्ष मनोनीत किया गया।इसके उपरांत सभी पदाधिकारियों को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी पी गुप्ता एवं सरदार बलदेव सिंह के द्वारा संगठन का प्रमाण पत्र बांटा गया।इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष प्रशान्त शरण श्रीवास्तव, जिला कोषाध्यक्ष बृजेश खत्री, जिला संगठन मंत्री अरविंद कुमार द्विवेदी, जिला कार्यालय सचिव आशीष गुप्ता, नगर प्रभारी विजय टन्डन, नगर महामंत्री छवि गुप्ता,नगर उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता दिव्या, नगर सचिव अम्बरीष मिश्रा, सागर अग्रहरि, प्रिन्स कसौधन, अमित गुप्ता, अरविंद चौरसिया, किशोर भटनागर, मनोज गुप्ता, शैलेश बरनवाल आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं