जनपद बॉर्डर निरीक्षण के समय एसपी ने बच्चों को मास्क वितरित किया
सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन इन्द्रधनुष के तहत जनपद की समस्त सीमाओं को सील कर प्रभावी रुप से चेकिंग कराया । पुलिस अधीक्षक ने स्वयं पुलिस बल के साथ कानून एवं शांति, सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत थाना क्षेत्र कुडवार व बल्दीराय बॉर्डर पर आने-जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों / वाहनों को चेक कर कडाई से पूछताछ की । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक ने जरुरतमंद व छोटे बच्चों को मास्क पहनाकर व अन्य लोगो को वितरण किया तथा लोगो को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने व मास्क लगाने तथा अनावश्यक रूप से बाहर न घूमने की अपील की।
कोई टिप्पणी नहीं