कोरोना वैक्सीन का फिर से शुरू हुआ ट्रायल
नई दिल्ली। एस्ट्राजेनेका ऑक्सफॉर्ड कोरोना वायरस वैक्सीन का ट्रायल एक बार फिर से शुरू हो गया है. ब्रिटेन में मेडिसिंस हेल्थ रेगुलेटरी अथॉरिटी द्वारा सुरक्षित होने की पुष्टि के बाद ट्रायल फिर से शुरू हुआ है.वहीं कंपनी की तरफ से जारी बयान में जानकारी दी गई है कि स्टैंडर्ड रिव्यू प्रॉसेस के चलते 6 सितंबर को दुनिया भर में चल रहे वैक्सीन के सभी ट्रायल को स्वेछिक तौर पर रोक दिया गया था जिससे कि स्वतंत्र समितियों और अंतरराष्ट्रीय नियामकों द्वारा सुरक्षा डेटा की समीक्षा की जा सके. यूके समिति ने अपनी जांच का निष्कर्ष निकाला है और मेडिसिंस हेल्थ रेगुलेटरी अथॉरिटी को सिफारिश की है कि यूके में परीक्षण फिर से शुरू करने के लिए सुरक्षित हैं.एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय ने आगे की चिकित्सा जानकारी का खुलासा नहीं किया है. सभी ट्रायल इन्वेस्टिगेटर और प्रतिभागियों को जरूरी जानकारी दी जाएगी और इसका खुलासा क्लीनिकल ट्रायल और नियामक मानकों के अनुसार वैश्विक नैदानिक रजिस्ट्रियों पर किया जाएगा. वहीं एस्ट्राज़ेनेका की तरफ से कहा गया है की परीक्षण प्रतिभागियों की सुरक्षा और क्लीनिकल ट्रायल में आचरण के उच्चतम मानकों के लिए प्रतिबद्ध है.
कोई टिप्पणी नहीं