ब्रेकिंग न्यूज

साप्ताहिक बाजार में सफाई न होने से गंदगी का अंबार

 


सुलतानपुर। कुड़वार कस्बे में लगने वाली साप्ताहिक बाजार मे सफाई ना होने से गंदगी का अंबार लगा है । नालियों की सफाई ना होने से पानी चारों तरफ फैला रहता है।कुड़वार बाजार में सोमवार और शुक्रवार को साप्ताहिक बाजार लगती है बाजार में दूरदराज के सब्जी गुड अनाज सहित अन्य  व्यापारी अपनी दुकानें लगाते हैं। ग्राहक के रूप में बहुबरा,  अगई, माधवपुर मड़हा,, बखतपुर,सरकौड़ा, बाबू का पुरवा, पूरे लखपत लाल, बचन पुर पंडित का पुरवा सहित तमाम गांव के लोग सामान  खरीदने आते हैं बाजार की सफाई न होने से व्यापारियों सहित ग्राहकों को भारी असुविधा होती है बरसात के दिनों में  लोगों को कीचड़ से होकर आना जाना पड़ता है मौजूदा समय में नालियों का पानी बाजार लगने वाले स्थान पर बजबजा रहा है। स्थानीय लोगों ने कई बार ग्राम प्रधान और खंड विकास अधिकारी से शिकायत भी की क्षेत्र के अनंत देव शुक्ल अरविंद लतीफ,आदि का कहना है कि जनप्रतिनिधियों की लापरवाही से बाजार दुर्दशा ग्रस्त है।

कोई टिप्पणी नहीं