अपराधियों से व्यापारियों की सुरक्षा हेतु उन्हें सरकारी गनर प्रदान करे सरकार
सुलतानपुर । प्रदेश में व्यापारियों के साथ बढ़ती लूट और हत्या की वारदातों से आहत हो कर काउन्सिल आफ उद्योग व्यापार मंच के सुलतानपुर ईकाई ने जिला महामंत्री कुलदीप गुप्ता के नेतृत्व में जिला अधिकारी से मुलाकात कर उन्हें मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा ।इसी कड़ी में उद्योग व्यापार मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी पी गुप्ता ने भी उक्त ज्ञापन को राज्यपाल, मुख्यमंत्री, डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस और प्रधानमंत्री को जरिये ईमेल भेजा।ज्ञापन में उद्योग व्यापार मंच ने कहा कि उत्तर प्रदेश में देश विदेश के तमाम उद्योगपतियों को इस आश्वासन के साथ आमंत्रण दिया जा रहा है कि उ प्र सरकार उनकी प्राथमिकता के आधार पर सहयोग प्रदान करेगी और उनको अपराधियों से मुक्त एक सुरक्षित माहौल प्रदान करेगी। परंतु इसके विपरीत प्रदेश भर में व्यापारियों के खिलाफ अपराधिक घटनाओं में वृद्धि होती जा रही है । प्रदेश के मेरठ शहर में दिनदहाड़े सर्राफा व्यवसायी की हत्या कर लाखों की लूट कर ली जाती है ऐसे ही तमाम छोटी-बड़ी घटनाएं प्रदेश भर में आए दिन घटती रहती है।ऐसी स्थिति का काउंसिल आफ उद्योग व्यापार मंच प्रबल विरोध करता है तथा व्यापारियों को सुरक्षा एवं सम्मान देने की मांग करता है। मेरठ के सर्राफा व्यापारी के हत्यारों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाये। लूट का पूरा माल बरामद किया जाये । परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी एवं एक करोड़ की सहायता राशि दी जाए। प्रदेश भर के व्यापारियों के खिलाफ हुए आपराधिक मामलों को प्रथम वरीयता देकर खुलासा कर कार्यवाही की जाय। पूरे प्रदेश के व्यापारियों की जान माल की सुरक्षा किया जाये। व्यापारियों को शस्त्र लाइसेंस वरीयता के आधार पर तत्काल प्रदान किया जाये।उ प्र के सभी जिलों के हाई इन्कम टैक्स पेयी व्यापारियों की सुरक्षा हेतु सरकारी गनर प्रदान किया जाये।इस अवसर पर जिला संरक्षक सुरेश सोनी , अशोक कसौधन, नगर प्रभारी विजय टन्डन, नगर महामंत्री छवि गुप्ता, अम्बरीष मिश्रा आदि मौजूद रहे।
Post Comment
कोई टिप्पणी नहीं