नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने व्यवसाई को मारी गोली हुई मौत
सुलतानपुर-दुकान पर बैठे एक युवक को अपाचे सवार नकाबपोश बदमाशों ने गोली मार दी फायरिंग की आवाज व हल्ला गुहार पर जब तक बाजार वासी पहुंचते अपाचे सवार अपनी बाइक से भाग निकले।सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल व्यवसाई को अस्पताल भेजा जहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र के उघड़पुर चौराहे का है। जहां पर गोसाईगंज थाना क्षेत्र के जासा पारा गांव निवासी भूपेंद्र सिंह उर्फ टिंकू (30) वर्ष पुत्र रामकेवल सिंह की रुद्र बिल्डिंग मटैरियल के नाम से प्रतिष्ठान है बुधवार को लगभग शाम 5 बजे व्यवसाई भूपेंद्र सिंह लखनऊ-बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग उघड़पुर चौराहे पर बैठे थे।तभी तीन अज्ञात अपाची बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने गिट्टी मोरंग व्यवसायी टिंकू सिंह को गोली मार दी।फायरिंग की आवाज व हल्ला गुहार पर जब तक लोग जमा होते नकाबपोश बाइक सवार कादीपुर की तरफ भाग निकले मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल भूपेंद्र सिंह को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया जहां मौजूद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।गोसाईगंज व्यापारी हत्याकांड में पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीणा का बड़ा एक्शन,थाना प्रभारी हरिराम को तत्काल प्रभाव से किया सस्पेंड ।
कोई टिप्पणी नहीं