ब्रेकिंग न्यूज

सामुदायिक शौंचालय तथा गोशाला एवं पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण जिलाधिकारी ने

 

सुलतानपुर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आज विकास खण्ड जयसिंहपुर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पीढ़ी का औचक निरीक्षण कर व्यक्तिगत एवं सामुदायिक शौंचालय का सत्यापन किया। उन्होंने सत्यापित किये गये व्यक्तिगत शौंचालयों में से कुछ लाभार्थियों द्वारा प्रयोग न किये जाने पर उन्हें नोटिस दिये गये कि प्रयोग न करने की दशा में शासकीय अनुदान वसूल कर लिया जायेगा। इसके पश्चात जिलाधिकारी श्री गुप्ता द्वारा ग्राम पंचायत द्वारा संचालित गोवंश आश्रय स्थल पीढ़ी का भी निरीक्षण किया गया, जिसमें 27 गोवंश पाये गये। सभी गोवंश स्वस्थ मिले। गोशाला में गेट नहीं पाया गया। उन्होंने गेट निर्माण हेतु खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया। निरीक्षण के समय पशु चिकित्सा अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने मनरेगा योजना के अन्तर्गत वर्मी कम्पोस्ट कार्य प्रगति पर पाया।    इसके पश्चात पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्यों को जिलाधिकारी द्वारा देखा गया। उन्होंने प्रथम दृष्टया गुणवत्ता ठीक पाये जाने पर संतोष व्यक्त किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। 


कोई टिप्पणी नहीं