ब्रेकिंग न्यूज

3 किलो से ज्यादा हेरोइन पाउडर के साथ गिरफ्तार हुई दो महिलाएं


 नई दिल्ली। मणिपुर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. यहां इम्फाल के पश्चिम जिले के सामुरू क्षेत्र में पुलिस ने दो महिलाओं को मादक पदार्थों की तस्करी करते गिरफ्तार किया है. पुलिस की इस कार्रवाई में 3.412 किलोग्राम हेरोइन पाउडर जब्त किया गया है. इसके अलावा मामले दो और लोगों के जुड़े होने की बात सामने आ रही है.दरअसल मणिपुर में सघन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को दो महिलाओं के पास से 3 किलो से ज्यादा की मात्रा में हेरोइन पाउडर मिला है. जिसके बाद दोनों महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान महिलाओं ने दो अन्य व्यक्तियों के नाम का खुलासा किया है. जिन्हें पहले भी इम्फाल में गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर तहकीकात जारी है. मामले में अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है.



कोई टिप्पणी नहीं