भीड़भाड़ वाले रूट पर 20 जोड़ी क्लोन ट्रेन चलाने का फैसला किया है रेलवे ने
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने विशेष ट्रेन के साथ भीड़भाड़ वाले रूट पर 20 जोड़ी क्लोन ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इनमें से अधिकांश ट्रेन बिहार को जोड़ने वाली है। 21 सितंबर से इसका परिचालन शुरू होगा। इनमें अग्रिम आरक्षण की अवधि 10 दिन की होगी। यह मौजूदा विशेष ट्रेन व श्रमिक विशेष ट्रेन से अलग होंगी। इनके लिए आरक्षण 19 सितंबर से शुरू होगा।बीस जोड़ी यानी 40 ट्रेन में 19 जोड़ी ट्रेन में हमसफर कोच होंगे और उनका किराया भी हमसफर ट्रेन के बराबर होगा। जबकि एक ट्रेन नई दिल्ली से लखनऊ के बीच जनशताब्दी कोच की चलेगी और उसका किराया जनशताब्दी की तरह ही होगा। रेल मंत्रालय ने मंगलवार को इन 20 जोड़ी कुल 40 ट्रेन का ब्योरा जारी किया है। इनके स्टॉप सीमित होंगे। सभी ट्रेन पूरी तरह आरक्षित श्रेणी की होगी।
नई दिल्ली- सहरसा- नई दिल्ली,नई दिल्ली-राजगीर-नई दिल्ली,नई दिल्ली- दरभंगा- नई दिल्ली,दिल्ली-मुजफ्फरपुर-दिल्ली,नई दिल्ली-राजेंद्र नगर-नई दिल्ली,दिल्ली-कटिहार-दिल्ली,न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी,जयनगर-अमृतसर-जयनगर,वाराणसी-नई दिल्ली-वाराणसी,बलिया-दिल्ली- बलिया,नई दिल्ली-लखनऊ-नई दिल्ली,सिकंदराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद,वास्को-निजामुद्दीन-वास्को,बेंगलुरु-दानापुर- बेंगलुरु,यशवंतपुर-निजामुद्दीन-यशवंतपुर,अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद,अहमदाबाद-दिल्ली-अहमदाबाद,सूरत-छपरा-सूरतबांद्रा-अमृतसर-बांद्रा,अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद
कोई टिप्पणी नहीं