सीएम ने की घोषणा पत्रकारों को पांच लाख का हेल्थ बीमा एवं कोविड-19 महामारी से मरने वालों पत्रकारों को 10 लाख रूपये की आर्थिक सहायता
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के नये भवन पंडित दीन दयाल उपाध्याय सूचना परिसर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डा0 दिनेश शर्मा, प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा, वित्त एवं ससंदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, प्रदेश के जल शक्ति मंत्री डा0 महेन्द्र सिंह तथा स्वतंत्र देव सिंह, मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी तथा सूचना निदेशक शिशिर उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अन्त्योदय पर अपने विचार से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने सूचना विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को निर्देश दिये कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से, इलेक्ट्रानिक मीडिया, सोशल मीडिया तथा प्रिंट मीडिया आदि के माध्यम से जनता को अवगत कराया जाए, जिससे वह सरकार की समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सके। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पत्रकारों को पांच लाख का हेल्थ बीमा एवं कोविड-19 महामारी से मरने वालों पत्रकारों को 10 लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की ।
कोई टिप्पणी नहीं