जिला विधिक सेवा प्राधिकरणके तत्वाधान में लगा जागरूकता शिविर
सुलतानपुर।राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश उमेश कुमार शर्मा की संरक्षता में तथा सतीश कुमार मगन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशन आज दोपहर 12:00 बजे से गौरा बीबीपुर कादीपुर में डिजिटल ग्राम से संबंधित विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में सी एस सी सेंटर से संबंधित व्यक्ति व सामान्य जन उपस्थित रहे ।इस विधिक साक्षरता शिविर मे राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार रिसोर्स पर्सन के रूप में तहसीलदार जयसिंहपुर शैलेंद्र कुमार चौधरी व जिला प्रबंधक सर्वेश कुमार यादव कॉमन सर्विस सेंटर तथा काॅमन सर्विस सेंटर की अध्यक्षा पूर्णिमा सिंह व कॉमन सर्विस सेंटर के संचालक गण तथा ग्राम वासी उपस्थित रहे ।इस विधिक साक्षरता शिविर मे कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए विशेष जानकारी शोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए उपस्थिति जनसमूह को प्रदान की गई । इस साक्षरता शिविर में तहसीलदार जयसिंहपुर शैलेंद्र कुमार चौधरी द्वारा विशेष जानकारी प्रदान करते हुए राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशों का पालन किये जाने का आग्रह किया तथा विधिक सेवाओं के बारे में जानकारी दी । इसके अतिरिक्त डिजिटल ग्राम से संबंधित जानकारी जिला प्रबंधक कॉमन सर्विस सेंटर सर्वेश कुमार यादव द्वारा प्रदान करते हुए इस विधिक साक्षरता शिविर में उपस्थित जन समुदाय को शासन द्वारा चलाई जा रही विशेष योजनाओं की भी जानकारी प्रदान की।
कोई टिप्पणी नहीं