ब्रेकिंग न्यूज

शाम से अयोध्या की सीमाएं होंगी सील


अयोध्या । उत्तर प्रदेश के अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत पुलिस महकमा बेहद सतर्क है। सोमवार शाम से अयोध्या की सारी सीमाएं हो जाएगी सील। बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक के साथ सभी वाहन प्रतिबंधित किए गए हैं/ सिर्फ एम्बुलेन्स को आने जाने की छूट दी गई है। शहर में चप्पे चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा लगाया गया है।  डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार के निर्देशन में पुलिस एक्ट धारा 31 के अनुसार क्षेत्राधिकारी नगर /यातायात अरविंद कुमार के नेतृत्व में यातायात पुलिस की ओर से जिले में कई जगह यातायात प्रतिबंध व रूट डायवर्जन लागू किया गया है शहर में तीन अगस्त की शाम पांच बजे से प्रतिबंध व रूट डायवर्जन लागू होगा जबकि जिले की सीमाओं पर यह प्रतिबंध चार अगस्त की रात 12 बजे से लागू होगा और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के समाप्त होने तक लागू रहेगा। हालांकि एम्बुलेन्स एवं मरीज वाहनों के लिए विशेष ग्रीन कॉरिडोरबनाया गया, ऐसे वाहनों को सुरक्षित उनके गन्तव्य की ओर भेजा जायेगा।पुलिस की ओर से जारी की गई एडवाजरी के अनुसार तीन अगस्त की शाम पांच बजे से बाईपास सआदतगंज से शहर की ओर, नवीन मण्डी से शहर की ओर, शांति चौक से शहर की ओर, बूथ नम्बर तीन से शहर की ओर, महोबरा कट से अयोध्या की ओर, बूथ नम्बर चार से साथी तिराहा की ओर, साकेत पम्प बैरियर से नयाघाट की ओर, बालूघाट बैरियर से रामघाट चौराहा की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे। केवल अयोध्या के निवासी ही पहचान पत्र के साथ प्रवेश कर सकेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं