ब्रेकिंग न्यूज

युवक ने फर्जी नाम-पता बताकर कराया कोरोना का टेस्ट



मेरठ। एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है।  एक मरीज ने अपना कोरोना टेस्ट कराने के लिए फर्जी नाम और पता लिखवाया और जब उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो वह चुपचाप अस्पताल से फरार हो गया। स्वास्थ्य विभाग ने उसके मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया तो पता चला वह भी गलत है। अब इस मामले में थाना दौराला में अज्ञात युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई हैस्वास्थ्य विभाग के अनुसार, गुरुवार को एक युवक दौराला स्थित सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अपना कोरोना टेस्ट कराने के लिए पहुंचा। युवक के हाथ पर डिप लगाने के लिए कैंडुला भी लगी हुई थी। कुछ देर बाद जब युवक की टेस्ट रिपोर्ट आई तो उसकी तलाश की गई। लेकिन वह अस्पताल में नहीं मिला। उसके मोबाइल नंबर पर कॉल किया गया तो वह नंबर भी गलत निकला। युवक ने अपना जो पता लिखवाया था वह पल्हैड़ा गांव का बताया था। स्वास्थ्य विभाग की टीम उसकी तलाश में पल्हैड़ा गांव पहुंची, लेकिन वहां भी उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया। अधिकारियों के ​निर्देश पर दौराला थाने में अज्ञात के खिलाफ इस मामले में केस दर्ज कराया गया है। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी है।  

कोई टिप्पणी नहीं