ब्रेकिंग न्यूज

काउन्सिल आफ उद्योग व्यापार मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत हुए डी पी गुप्ता


सुलतानपुर । काउन्सिल आफ उद्योग व्यापार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विशेश्वर नाथ हान्डा ने शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी डी पी गुप्ता को संगठन का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया।इस मनोनयन पर व्यापारी वर्ग में खुशी व्याप्त हो गयी और उनके समर्थकों ने बधाई प्रेषित किया ।इस अवसर पर उद्योग व्यापार मंच के जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी, समाजसेवी, अधिवक्ता, पत्रकार, मानव अधिकार एक्टीविस्ट श्री डी पी गुप्ता का उद्योग व्यापार मंच संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर मनोनयन होने पर संस्था को भारी मजबूती मिली है। श्री डी पी गुप्ता बतौर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ह्युमन राइट्स कंजर्वेशन के माध्यम से लम्बे अरसे से निरंतर आम जनमानस की समस्याओं को शासन प्रशासन के समक्ष उठाते रहें हैं। उच्च शिक्षा प्राप्त इतिहास व दर्शन शास्त्र विषय में एम.ए. व एल.एल.बी. होने के बावजूद श्री डी पी गुप्ता आज भी अध्ययनरत रहते हुए हर विषय पर अपनी एक तर्कसंगत राय रखते हैं। इनके अकाट्य आध्यात्मिक तर्कों को सुनकर अक्सर सामने वाला व्यक्ति प्रभावित हो जाता है। जनपद के एक मात्र ऐसे बिजनेसमैन हैं जिन्हें जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ शूटर के रूप में सम्मानित कर चुके हैं । ईश्वरीय सत्ता में अटूट आस्था रखते हुए आम जनमानस में श्रीमद् भगवद गीता के सिद्धांतों को अपनाने पर बल देते हैं ।सुलतानपुर के विभिन्न व्यापारी मंडल के पदाधिकारियों के बीच आपसी एकता एवं मधुरता के पक्षधर श्री डी पी गुप्ता व्यापार मंडल की आड़ में राजनीति और अपना हित साधने वालों के प्रबल विरोधी हैं। अनुशासित रूप से संगठन चलाने में दक्ष होते हुए भी अपने साथ के हर योग्य व्यक्ति को बिना भेदभाव के आगे बढ़ाने का कार्य करते हैं।
इस अवसर पर व्यापारी नेता विनोद लोहिया, बृजेश खत्री, कुलदीप गुप्ता, अमित जायसवाल, सुरेश सोनी, अनिल बरनवाल, शिवमराज, परवेज अहमद, सरन श्रीवास्तव , संजय माथुर आदि ने खुशी जाहिर किया।

कोई टिप्पणी नहीं