ब्रेकिंग न्यूज

प्रत्येक वर्ष सभी क्षेत्रवासी कम से कम एक-एक पेड़ अवश्य लगायेंगे

सुलतानपुर। कुड़वार ब्लाक के भण्ड़रा परशुरामपुर में डाँ0 सुधाकर सिंह एवं गायत्री परिवार के माध्यम से भण्ड़रा जूनियर हाईस्कूल परिसर पर व शिक्षक हरि शंकर सिंह के बाग में फलदार एवं छायादार पौधे आम, अमरूद, जामुन, जैसे अनेकों पौधे रोपित किये गये। डाँ0 सुधाकर सिंह ने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी आज संकल्प लें कि प्रत्येक वर्ष सभी क्षेत्रवासी कम से कम एक-एक पेड़ अवश्य लगायेंगे। प्रकृति बचाने में सहभागी बनेंगे। सभी भाई बहन उस पेड़ को अपना एक मित्र की तरह रखें और देखभाल करेंगे आज से संकल्प लें।नशा के बारे में डाक्टर सुधाकर सिंह ने कहा कि लोगों को नशें से बहुत दूर रहना चाहिए। लोगों को इंसान होने के नाते हमें आपको एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। वृक्षारोपण के अवसर पर भण्ड़रा परशुरामपुर प्रधान रीता सिंह,प्रज्ञा एकेडमी प्रबन्धक दयाराम अग्रहरि,आशीष अग्रहरि,प्रेमप्रकाश नरेंद्र मौर्य कामतानाथ दूबे,कैलाश नाथ मिश्र,हरिशंकर सिंह, समाजसेवी अनिल तिवारी (रिंकू),धर्मेंद्र जायसवाल, गोपाल सिंह,प्रेम नारायण गुप्ता शिव नाथ निषाद (मोटे),जमुना प्रसाद सोनी,इंद्र बहादुर सिंह, शिवानंद दूबे,शंकर पाठक, सूर्य लाल मिश्र, जगन्नाथ पाठक,राम तेज पाठक,डा०राज बहादुर सिंह, लवकुश तिवारी, देवनाथ तिवारी,प्रधान प्रतिनिधि अरिमर्दन सिंह, गया बख्श दूबे, दिनेश धुरिया,गुलाब चन्द (कल्लू),जगदीश मिश्रा, देवनाथ दूबे,दया शंकर सिंह, त्रिभुवन सिंह,शेष बहादुर सिंह,करिया,जीत लाल कसौधन समेत कई क्षेत्र के सम्मानित हरियाली संरक्षक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं