हॉट स्पाट /कन्टेनमेन्ट जोन मे जनमानस हेतु बैकिंग कार्य बन्द
सुलतानपुर । जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती की अध्यक्षता में हॉट स्पाट /कन्टेनमेन्ट जोन(नगर क्षेत्र सुलतानपुर) में स्थित बैंक शाखाओं के संचालन सम्बन्धी बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी, जिसमें जिलाधिकारी ने उपस्थित बैंकर्स को निर्देशित किया कि 14 अगस्त तक प्रातः 10 बजे से अपराह्नन 02 बजे तक शासकीय/सरकारी खातों में लेन-देन कार्य करेगी एवं जनमानस हेतु बैकिंग कार्य बन्द रहेगा।बैठक में जिलाधिकारी द्वारा नगर क्षेत्र सुलतानपुर के हॉट स्पाट/कन्टेनमेन्ट जोन में स्थित बैंक शाखाओं में न्यूनतम 33 प्रतिशत स्टाफ के साथ शासकीय/सरकारी खातों में लेन-देन की अनुमति प्रदान की गई। उन्होंने बैंकर्स को निर्देशित किया कि सोशल डिस्टेन्सिंग एवं मास्क का प्रयोग अवश्य किये जायें। बैठक में उन्हांने निर्देशित किया कि सम्बन्धित बैंक उप जिलाधिकारी सदर द्वारा निर्गत पास के आधार पर एटीएम में नगदी की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। बैंक शाखाओं के कर्मचारी/अधिकारी उप जिलाधिकारी सदर द्वारा जारी पास अथवा बैंक पहचान पत्र के आधार पर नगर क्षेत्र-सुलतानपुर में प्रवेश कर सकेंगे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, उप जिलाधिकारी सदर रामजी लाल, अग्रणी जिला प्रबन्धक-आर0पी0 अरोड़ा, भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबन्धक-अभिषेक पाण्डेय सहित अन्य बैंकर्स उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं