ब्रेकिंग न्यूज

मामूली बात पर रेलवे गेटमैन ने चलाई गोली


सुलतानपुर।मामूली बात पर रेलवे क्रॉसिंग के गेटमैन ने की फायरिंग। कूरेभार थानाध्यक्ष मनबोध तिवारी ने अभियुक्त को लिया हिरासत में। । गोलीकांड से मौके पर जमा हुई भीड़। पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र कूरेभार के ग्राम परवर में निर्माल सिंह पुत्र सूर्य सिंह निवासी थाना कुडवार  जो  कूरेभार अन्तर्गत परवर ग्राम में रेलवे में गेट मैन है । जो शराब के नशे में था । उसके द्वारा विकास शर्मा पुत्र रामचन्द शर्मा निवासी दुबेपुर थाना कूरेभार से पानी पीने को लेकर कहा सूनी हो गयी । जिससे निर्माल सिंह द्वारा अपनी लाइसेसी रिवालवर से विकास शर्मा पर फायर किया गया जिससे वही पास में खाना लेकर जा रहे संजय पुत्र शिवप्रसाद निवासी पलिया थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या के कमर पर गोली  लग गई। पुलिस द्वारा मौके पर जाकर आरोपी निर्माल सिंह को मय लाइसेसी रिवालवर सहित गिरफ्तार किया । मजरुफ को इलाज हेतु अस्पताल रवाना किया गया मजरुफ की स्थिति सामान्य है । शान्ति व्यवस्था की स्तिथि सामान्य है । पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

कोई टिप्पणी नहीं