अखिल भारती गायत्री परिवार ने किया वृक्षारोपण
सुलतानपुर । लगातार 13वां दिन हुआ पौधो का रोपण कुड़वार विकासखंड क्षेत्र में रविवार को नौगवातीर गांव में अखिल भारती गायत्री परिवार ने कमलेश्वर सिंह 'हनुमान 'के आवास पर वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस मौके पर 11पौधे रोपित हुए और 50आम के वृक्ष बांटे गये। डाँ0 सुधाकर सिंह, सरजू प्रसाद वानप्रस्थी,सोनू, अभिषेक, शिव बक्श सिंह , राम भवन सिंह, राम बली सिंह, धन्नजय सिंह, शिव बरन मिश्रा, नरेन्द्र मौर्य, राजेश कुमार, प्रेमचन्द,, प्रज्ञा एकेडमी विद्यालय अध्यक्ष प्रेमप्रकाश, संचालक अशीष कुमार, राम सेवक बाबू, डाँ0 बाल मुकुन्द मौर्य , राकेश प्रताप सिंह राजकुमार, गुड्डू,एंव ग्राम वाशी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं