विद्यालय प्रांगण में लंभुआ विधायक ने किया वृक्षारोपण
सुलतानपुर। कुड़वार बाजार स्थित प्रज्ञा एकेडमी स्कूल पहुंचे लंभुआ विधायक देवमणि द्विवेदी का विद्यालय प्रबंधक दयाराम अग्रहरि आशीष अग्रहरि व सम्मानित लोगों के द्वारा माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया । उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि विधानसभा इसौली से हमारा विधायक बनने से पहले का नाता रहा है। लंभुआ से लखनऊ आते-जाते समय ज्यादातर हलियापुर से होकर कुड़वार होते हुए लोगों से मिलते हाल चाल जानते रहते हैं।प्रज्ञा एकेडमी स्कूल के बारे में बताया कि यह विद्यालय हमारी संस्कृति व शिक्षा में सदैव अग्रिणी है।इस समय ज्यादातर स्कूलों में शिक्षा तो दी जा रही है परन्तु संस्कार नहीं दिया जा रहा है। लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि मैं डिप्टी एसपी के पद पर रहा और वर्तमान में आपके लंभुआ का जनप्रतिनिधि हूं लेकिन मेरा जीवन संस्कृति से हुआ है और अंतिम समय तक रहेगा।अपनी धर्मपत्नी के साथ पहुंचे लंभुआ विधायक देवमणि द्विवेदी ने प्रज्ञा एकेडमी विद्यालय प्रागंण में आम और शमी के पौधे का रोपण किया।
इस अवसर पर प्रज्ञा एकेडमी प्रबंधक दयाराम अग्रहरि,तेज प्रताप सिंह, पत्रकार उदय प्रकाश मिश्रा,अमित पाठक,प्रेम प्रकाश, उमेश कुमार मौर्य,राजेश कुमार,अशीष कुमार, गौरव शुक्ला,दुर्गा प्रसाद तिवारी, चन्द्रप्रकाश,विकास,प्रियंका मिश्रा,भीम गुप्ता,सुभाष मौर्य, धरम चन्द्र अग्रहरि, दीपक तिवारी, आशुतोष,आदर्श, आदित्य,ओमे नेता, दीपक तिवारी, पत्रकार अखिलेश तिवारी,सूरज,मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं