ब्रेकिंग न्यूज

गूगल का जॉब सर्चिंग ऐप भारत में लॉन्च

नई दिल्लीः कोरोना वायरस संक्रमण के कारण देश में लाखों लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है. वहीं बड़ी संख्या में लोगों का रोजगार खत्म हो गया है. कोरोना महामारी के दौर में गूगल ने बेरोजगार लोगों को सहारा देने के मकसद से भारत में जॉब सर्चिंग ऐप कोरमो जॉब्स को लॉन्च किया है. इसके जरिए लोग ऑनलाइन जॉब सर्च कर सकेंगे.दरअसल गूगल का जॉब सर्चिंग ऐप कोरमो जॉब्स बीते साल ही भारत में लॉन्च किया गया था. वहीं वर्तमान परिस्थिती को देखते हुए ऐप की रीब्रांडिंग करते हुए गूगल ने पूरे देश में इसकी उपलब्धता सुनिश्चित की है. इसके जरिए यूजर्स को डिजिटल सीवी बनाने की सुविधा भी मिलती है. बता दें कि गूगल ने बांग्‍लादेश और इंडोनेशिया के बाद इसे भारत में लॉन्च किया है.गूगल का कोरमो जॉब्‍स ऐप गूगल प्‍लेस्‍टोर पर अवेलेबल है. जहां से इसे डाउनलोड किया जा सकता है. इस ऐप पर कोई भी अपने हुनर के मुताबिक इस पर रजिस्टर कर सकता है. जिसे उनकी स्किल के मुताबिक नौकरियों के विकल्प दिए जाएंगे. गूगल के अनुसार ऐप पर नौकरी के साथ ही बिजनेस से जुड़े हुए लोग भी मिलेंगे. वहीं वर्तमान में कोरमो जॉब्स ऐप पर 20 लाख से ज्यादा वेरिफाइड जॉब लोगों के लिए उपलब्‍ध हैं.वर्तमान में लॉकडाउन भारत में जॉब्स सर्च करने का आसान प्लेटफॉर्म के रूप में देखा जाता रहा है. जिस पर कई युवा भरोसा करते हैं. गूगल का कोरमो जॉब्‍स ऐप आने के कारण इसकी सीधी टक्कर लॉकडाउन से देखने को मिलेगी. इसके साथ ही कुछ प्रोफेशनल जॉब नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म है।




कोई टिप्पणी नहीं