ब्रेकिंग न्यूज

लश्कर-ए-तैयबा के टेरर फंडिंग नेटवर्क का भंडाफोड़ पुलिस ने किया

जम्मू: पुलिस ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तोइबा के टेरर फंडिंग नेटवर्क का भंडाफोड़ कर 6 आतंकियों को गिरफ्तार किया है. जम्मू पुलिस की मानें, तो लश्कर अब प्रदेश में सक्रिय आतंकियों तक पैसा पहुंचाने के लिए वाघा बॉर्डर से भारत आ रहे अपने नागरिको का भी इस्तेमाल करता है. जम्मू पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन्स ग्रुप (एसओजी) ने ये गिरफ्तारियां की हैं.एसओजी गिरफ़्त में लश्कर-ए-तोइबा के वो 6 आतंकी आये हैं, जो जम्मू कश्मीर में सक्रिय अपने आतंकियों तक पाकिस्तान से आया पैसा पहुंचाते थे. जम्मू पुलिस ने लश्कर के जिन छह आतंकियों को पकड़ा है, उनकी पहचान मुबाशिर फ़ारूक़ भट्ट, तौक़ीर अहमद भट्ट, आसिफ भट्ट, खालिद लतीफ, गाज़ी इक़बाल और तारिक़ हसन मीर के रूप में हुई है. यह सभी आतंकी सीमा पार बैठे लश्कर के कमाण्डर हारुन उर्फ़ खुबाईब के संपर्क में थे.जम्मू रेंज के आईजीपी मुकेश सिंह की मानें, तो गिरफ्तार आतंकियों को सीमा पार से जम्मू-कश्मीर में युवाओं को आतंकी संगठनों में शामिल करने, प्रदेश में सक्रिय आतंकियों को हर संभव मदद करने, सुरक्षा बलों के ठिकानों की जानकारियां साझा करने, आतंकियों और हथियारों को लाने-ले जाने और मारे गए आतंकियों के परिवारवालों तक पैसे पहुंचाने की ज़िम्मेदारी दी गयी थी.

कोई टिप्पणी नहीं