ब्रेकिंग न्यूज

अखिल विश्व गायत्री परिवार ने किया वृक्षारोपण

सुलतानपुर।पर्यावरण सेवा दल एवं अखिल विश्व गायत्री परिवार के डा0 सुधाकर सिंह की अगुवाई में वृक्षारोपण अभियान के तहत वृहस्पतिवार को कुड़वार गोमती नदी घाट पर  दर्जनों फलदार व छायादार आम गूलर आदि के वृक्ष रोपित हुए।वृक्ष धरा के भूषण हैं, करते दूर प्रदूषण हैंवृक्ष ईश्वर की एक अद्भुत संरचना है इसे बचाए रखना हम आप और सबका नैतिक कर्तव्य है। वृक्ष हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण हैं। इस विचार को उद्धृत करते हुए डॉक्टर सुधाकर सिंह ने कहा कि मनुष्य को जीवन में वृक्ष अवश्य रोपित करना चाहिए। गायत्री परिवार के दयाराम अग्रहरि ने कहा कि संस्था का वृक्षारोपण कार्यक्रम अनवरत जारी है।संस्था की ओर से करीब 2000 से अधिक वृक्ष रोपित किए जा चुके हैं।
वृक्षारोपण अभियान में महावीर श्रीवास्तव,डा बालमुकुंद ,नरेंद्र मौर्य, अवधेश शर्मा, आशीष , राजेश अग्रहरि,अजय यादव, ओमप्रकाश प्रेम प्रकाश मोदनवाल, प्रेम चंद सहित पर्यावरण सेवा दल, गायत्री परिवार के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं