ब्रेकिंग न्यूज

घटिया निर्माण के चलते बरसात में नाली धराशाई


सुलतानपुर।घटिया निर्माण के चलते बीती रात बरसात में नाली धराशाई हो गई। घटिया नाली निर्माण की गुणवत्ता पर लोग उंगली उठा रहे हैं।कुड़वार  विकास खंड की ग्राम सभा कुड़वार में पटखापुर में लतीफ की दुकान से देवलपुर की सीमा तक ग्राम पंचायत से नाली का निर्माण बीते जुलाई माह में कराया गया। मंगलवार की रात भारी बरसात होने से नाली धराशाई हो गई । पीली ईंटों और बालू सीमेंट से निर्मित घटिया निर्माण सामग्री से कराये जा रहे निर्माण पर लोगों ने एतराज जताया था। इसके बावजूद स्थानीय विकास खंड के जिम्मेदार लोग इस पर ध्यान नहीं दिए। जिससे बरसात होने के कारण नाली धराशाई हो गई। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी; अंजलि सरोज ने पूछने पर बताया कि की जांच करा कर कार्यवाही की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं