ब्रेकिंग न्यूज

चिकित्सकों को सताया कोरोना का डर, बुखार से मर गयी बच्ची

रिपोर्ट:-योगेश यादव
सुलतानपुर।बिना कोरोना की जाँच के अधिकांश चिकित्सक मरीजों को हाथ लगाने को तैयार नही हो रहा।जिसके चलते दूसरी बीमारिया मरीज पर हावी हो जा रही।नतीजन इलाज के लिए दर-बदर भटक रहे मरीजों की जान पर बीमारियाँ बन जा रही।कमोवेश ऐसी की दुर्गति पाँच साल की बच्ची के साथ हुई।जो आज समय पर  इलाज नही मिलने के कारण इस दुनिया मे नही है।परी( उम्र 5 वर्ष) पुत्री प्रेमचन्द प्रजापति(परिचालक  रोडवेज डिपो)गांव-चितईपुर पोस्ट कुड़वार बाजार जिला सुल्तानपुर।जानकारी के अनुसार
दिनांक--30/07/2020 को दोपहर एक बजे बच्ची की तबियत खराब हो गयी थी। जिसे परिजन लेकर बढैय्यावीर व एक अन्य बाल रोग विशेषज्ञ के यहां गये।परिजनों का कहना है कि कही भी उनकी बच्ची को भर्ती नहीं लिया गया । काफी मिन्नतों के बाद लगभग तीन बजे के आसपास जिला चिकित्सालय सुलतानपुर में भर्ती किये। तब तक बुखार से उसकी तबियत खराब हो गयी थी।अन्तोगत्वा 
दिनांक 31/07/2020 को तबियत खराब हो जाने कर उसे लखनऊ रेफर किया गया ।हैरत की बात यह है कि कोरोना के खौफ से लखनऊ में भर्ती नहीं लिया गया।निरास परिजन लखनऊ से बच्ची को लेकर वापस लौट रहे थे। तभी गोसाईगंज के पास परी(05) की मृत्यु हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं