ब्रेकिंग न्यूज

सुल्तानपुर पुलिस ने शुरू किया ऑपरेशन हंटर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर


सुलतानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या भ्रमण के दृष्टिगत, पुलिस महानिरीक्षक, फायर सर्विस उ0प्र0/नोडल अधिकारी जनपद  विजय प्रकाश एवं पुलिस महानिरीक्षक, अयोध्या परिक्षेत्र  के दिशा-निर्देशन में ऑपरेशन हन्टर शुरू किया है  सुलतानपुर पुलिस ने । पुलिस अधीक्षक  शिव हरी मीणा ने बताया कि ऑपरेशन हंटर में  1 उप निरीक्षक व 4 आरक्षियों, होमगार्ड व चौकीदार की छोटे थानों में 10, बड़े थानों में 15 एवं थाना को0नगर में 20 टीमें गठित किया है, जो अगले 3 दिवस जब तक प्रधानमंत्री भ्रमण कार्यक्रम सकुशल होने तक अपने क्षेत्रों में स्थित समस्त होटलों, ढाबों, सराॅयों, मैरिज हाॅल आदि की समुचित चेकिंग सुनिश्चित करेगी और इसके साथ ही साथ घर-घर जाकर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों के विषय में पूछ-ताछ व गोपनीय रूप से जानकारी कर पता करेगी कि कोई बाहरी व्यक्ति तो जनपद में आकर नही रूका है। पुलिस द्वारा उपरोक्त गठित प्रत्येक टीम के साथ एक माईक लगाकर यह घोषण करवाया जा रहा है कि किसी भी संदिग्ध वाहन और व्यक्ति को देखने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। जनपद में कोई नात-रिश्तेदार भी अगर बाहर से आया है तो कल दिनांक 03.08.2020 की शाम तक ऐसे नात-रिश्तेदारों का नाम पता गठित टीम द्वारा पता कर उसका सत्यापन कराया जाएगा कि कोई संदिग्ध व्यक्ति तो नही रूका है और पूछ-ताछ/सत्यापन किया जाएगा तथा जनपद में रूके हुए नात-रिश्तेदार को कल दिनांक 03.08.2020 की शाम तक वापस अपने घरों को लौट जाने हेतु निर्देशित किया जाएगा एवं पूछ-ताछ/सत्यापन के उपरान्त यदि कोई संदिग्ध पाया जाता है तो उसे थाने लाकर यथोचित पूछ-ताछ करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही नियमानुसार की जाएगी। साथ ही उक्त टीम द्वारा जनपद में किसी कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने पर मेडिकल टीम की सहायत से कोविड-19 प्रोटोकाॅल के अनुसार कार्यवाही भी सुनिश्चित करायेगी। दिनांक 03.08.2020 के उपरान्त यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति या वाहन जनपद में पाया जाता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी। जनपद मे जितने भी अपराधी हैं, टॉप-10, एच0एस0, साम्प्रदायिक तत्व हैं उनके ऊपर पुलिस द्वारा विभिन्न माध्यमों से नजर रखी गयी है, जिसके तहत एक ओर सर्विलान्स, सोशल मीडिया, फेसबुक, वाट्सऐप, इन्सटाग्रामों की पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी की जा रही है और दूसरी ओर सभी जनप्रतिनिधियों व सम्मानित नागरिकों व डिजिटल वालन्टियर्स जो पुलिस टच में है से अनुरोध किया जा रहा है कि किसी तरह की अफवाह से बचें और पुलिस को सहयोग करें तथा जनपद कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वाहन नजर आने पर इसकी सूचना तत्काल ऑपरेशन हन्टर के अन्तर्गत जनपद के कन्ट्रोल रूम नम्बर 05362-240348, 9454417466 व ऑपरेशन डोर स्टेप निदान के वाट्सऐप नं0- 9454401121 पर दें। अगले 3 दिवस तक समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना/ चौकी/बीट प्रभारी, बीट आरक्षी निरन्त अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए उपरोक्त निर्देशों के साथ ही शान्ति/सुरक्षा व्यवस्था को भी सुनिश्चिित करायेंगे। जनपद मे 48 बैरियर लगाये गये है जिसमें 10 बैरियर पहले से ही क्रियाशील थे, प्रधानमंत्री के अयोध्या भ्रमण के दृष्टिगत 10 अतिरिक्त बैरियर बार्डर पर लगाये गये हैं तथा जनपद अयोध्या जाने वाले प्रत्येक मार्ग को पुलिस द्वारा बैरियर लगाकर बन्द करते हुए समुचित चेकिंग एवं फ्रिस्किंग किया जा रहा है। इमरजेन्सी सेवाओं को छोड़कर अन्य किसी को भी जनपद अयोध्या जाने की अनुमति नही दी गयी है। यू0पी0-112 के 10 वाहनों को अयोध्या बार्डर पर लगाया गया है तथा अयोध्या बार्डर व अन्य बार्डर से जुड़े हुये गॉवों पर पुलिस द्वारा विशेष नजर रखते हुए डोर-टू-डोर लोगों से पूछ-ताछ कर सुरक्षा उपयों को चेक किया जा रहा है। जिससे कि पुलिस द्वारा यथोचित विधिक कार्यवाही किया जा सके। आप सभी जनपद वासियों से अनुरोध है कि पुलिस प्रशासन का सहयोग करे, अफवाहों से बचें और कोविड-19 संक्रमण से बचाव के उपायों का पूर्णतः पालन करते हुए सुरक्षित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं