सुलतानपुर।श्रावणी पूर्णिमा का रखते हुए ध्यान गोमती मित्रों ने साफ किया सीता कुंड धामगोमती मित्र मंडल परिवार ने श्रावणी पूर्णिमा के शुभ अवसर पर सीता कुंड धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा से बचाने हेतु रविवार साप्ताहिक श्रमदान के दिन पूरे तट परिसर को विधिवत साफ सुथरा करते हुए पूर्णिमा के दिन के लिए अलग-अलग गोमती मित्रों को तट पर उपस्थित रहने की जिम्मेदारी सौंपी,,साथ ही यह निर्णय भी लिया कि ५ अगस्त को श्री राम जन्मभूमि शिलान्यास के मौके पर गोमती मित्रों द्वारा सीता कुंड धाम पर ११०० दीप प्रज्वलित करके प्रकाश उत्सव मनाया जाएगा,,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी ने कहा कि मौके को अविस्मरणीय बनाने के लिए महिला मंडल द्वारा पूरे धाम परिसर में रंगोली की सजावट भी की जाएगी,, श्रमदान कार्यक्रम प्रदेश अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह मदन के नेतृत्व में रतन कसौधन, संत कुमार,विजय सिंह,सत्यप्रकाश,अजय प्रताप सिंह,विनोद सेठ,रामेंद्र सिंह राणा,दाऊजी,अनुज,आमोद,अभय,अर्जुन आदि की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
5 अगस्त को 11 सौ दीप प्रज्वलित कर प्रकाश उत्सव मनाए गोमती मित्र
Reviewed by सुल्तानपुर टाइम्स
on
8/02/2020 01:55:00 pm
Rating: 5
कोई टिप्पणी नहीं