नई दिल्ली। कोरोना वायरस का संक्रमण भारत में तेजी से बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटे में इस महामारी के 55,079 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, COVID-19 के कारण बीते 24 घंटे में 876 मरीजों की जान चली गई।भारत में अगर कोरोना के आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक कुल 27,02,743 मामले हो चुके हैं। इनमें से 6,73,166 एक्टिव केस हैं। साथ ही कुल 19,77,780 मरीज या तो इस महामारी से उबर चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। वहीं, अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण 51,797 मरीजों की जान चली गई है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 288 और मरीजों की मृत्यु के बाद रविवार (16 अगस्त) को राज्य में मृतकों की कुल संख्या 20,000 के पार हो गई। राज्य में 11,111 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 5,95,865 तक पहुंच गई। संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या अब 20,037 है। रविवार को ठीक होने के बाद कुल 8,837 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद राज्य में ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,17,123 हो गई। राज्य में अब 1,58,395 मरीज उपचाराधीन हैं।राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में गिरावट हुई है. मृत्यु दर भी गिर कर 1.91% हो गई. इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घट कर 24.90% हो गई है. इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 73.17% हो गई है. भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है.देश में कोरोना वायरस के लिए जांच की क्षमता को बढ़ाते हुए एक दिन में सात लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा रही है और अब तक 3 करोड़ से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है. मंत्रालय ने कहा कि एक दिन में जांच की संख्या तेजी से बढ़ रही है और भारत में पिछले कई दिन से रोजाना सात लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा रही है.
देश में कोरोना के 55,079 नए मामले
Reviewed by सुल्तानपुर टाइम्स
on
8/18/2020 11:07:00 am
Rating: 5
कोई टिप्पणी नहीं